जनपद स्तरीय स्पेल बी स्पर्धा मे तान्या व तनीशा प्रथम

फरीदपुर, बरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मे जनपद स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता मे 16 विकास खंडों के प्राथमिक एवं कंपोजिट प्राथमिक स्तर के 28, उच्च प्राथमिक, उच्च प्राथमिक के 23 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य दीप्ति वाष्र्णेय, वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार एवं डॉ कृष्ण कुमार ने किया। प्राथमिक स्तर मे प्राथमिक विद्यालय नवदिया अख्तयारपुर नवाबगंज की तान्या ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय नगरिया विक्रम फरीदपुर की तनीशा ने द्वितीय एवं मीरगंज के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर की छात्रा सेजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कंपोजिट विद्यालय रजनापुर फरीदपुर के हिमांशु ने प्रथम, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कुंडलिया इखलासपुर मझगवां के अमन ने द्वितीय एवं बिथरी चैनपुर के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय अधुलाखिया की आशी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च विद्यालय रजऊ फरीदपुर के मोहन ने प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय कांधरपुर, क्यारा की अंजलि रोशन ने द्वितीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय नवादा इमामाबाद, भदपुरा की उजाला को तृतीय स्थान मिला। कंपोजिट उच्च प्राथमिक स्तर पर कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय कजरौटा फरीदपुर की मोहिनी ने प्रथम, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बढेपुरा नवाबगंज के मोहम्मद नवाजिश ने द्वितीय एवं कंपोजिट पीएम श्री विद्यालय चुरई दलपतपुर मीरगंज की बबली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने प्रतियोगिता में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *