काशी में बीती रात जोरदार तूफान भरी हवाओं के साथ छलकी बारिश

वाराणसी। पिछले कई दिनों से बद मिजाज मौसम बीती रात मौसम ने कई जिलों में करवट बदली। यूपी में जहां धूल भरी आंधी और तेज हवाओं की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं कई जगहों पर बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है ।बनारस एवं आश पास के शहरो मे बिती रात करीब 04:00 बजे भोर अचानक से मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं का मंजर शुरू हो गया छत पे सोने वाले लोग काफी उत्साह पूर्वक ठंडी हवाओं का आनंद लेते हुए सो रहे थे पर देखते ही देखते तेज बरसात होने लगी, जिससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। हालांकि, मौसम का मिजाज रात 12: बजे से ही कुछ बदला हुआ नजर आ रहा था। पूरा दिन तेज धूप के बाद शाम को उमस ने जब अपना असर दिखाना शुरू किया, तो रात होते-होते धीमी हवाओं ने लोगों को मौसम के बदलने की आहट दे दी थी। देर रात मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के चलने के बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई।
लगभग आधे घंटे तक आसमान से राहत की बूंदे गिरने से जहां लोगों ने गर्मी और उमस से बड़ी राहत महसूस की है। वहीं बारिश शुरू होने के साथ ही पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। बारिश रूकने के कुछ घण्टों बाद तक भी बिजली नहीं आई।
इधर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पुरवा हवाओं के साथ पूरा दिन तेज धूप और तपन की वजह से शाम होते-होते मौसम बदल गया। जिसका असर देर रात बारिश और आंधी के रूप में देखने को मिला। फिलहाल एक-दो दिन मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने की उम्मीद मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं। और इस बार काफी अच्छी मानसून लोगों के बीच होगी ।

*रिपोर्ट : महेश कुमार राय वाराणसी सिटी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *