गोकशी के दो आरोपी मुठभेड़ मे गिरफ्तार, दोनों के पैर मे लगी गोली

बरेली। जनपद की बारादरी पुलिस ने मुठभेड़ मे गोकशी के दो आरोपियों की गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध असलहे और गोकशी के औजार बरामद हुए है। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि फाइक एन्क्लेव के पीछे जंगल में बुधवार की रात पशु तस्करों के होने की सूचना मिली। सूचना देने वाले ने बताया कि घुमंतू गोवंशीय पशुओं की तलाश में दो तस्कर लगे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। घने कोहरे के बीच घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम को देखते ही संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाची कार्रवाई की। जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के बाएं पैर मे गोली लगी, जिससे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को मौके से दबोच लिया और तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी रिजवान उर्फ पिन्ना और जुनैद के पास से तमंचे और कारतूस बरामद किए। दोनों के पास से संयुक्त रूप से मीट काटने का लकड़ी का बड़ा गुटका, तीन चाकू, तीन रस्सियां, टॉर्च, चार प्लास्टिक की बोरियां और दो पॉलीथिन बैग भी किए। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सुनसान इलाकों में घुमंतू गोवंशीय पशुओं की तलाश करते हैं। मौका मिलते ही पशु‌ओं को काटकर उनका मांस बेच देते हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। इसी क्रम में दोनों ने बताया कि गिरोह का लीडर वसीम जेल में बंद है। जेल में होने के कारण गिरोह की कमान जमानत पर छूटे रिजवान उर्फ पिन्ना ने संभाल रखी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *