फतेहगंज पश्चिमी/ लखनऊ – दिल्ली हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे एसडीएम व सीओ हाईवे के नेतृत्व मे पुलिस ने हाईवे किनारे होटल और ढाबों के सामने खड़े ट्रकों को हटवाकर ढाबा संचालकों से ट्रकों को सड़क पर न खड़ा करने के निर्देश दिये हैं। अफसरों ने एएनए कट को बंद करने के निर्देश दिये है। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अफसरों को हाईवे और एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम चाक चौबंद रखने को आगाह किया। बुधवार को दिये निर्देश के बाद गुरुवार को ही एसडीएम आलोक कुमार, सीओ हाइवे शिवम आशुतोष सिंह के नेतृत्व मे फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और टोल प्लाजा की टीम ने हाईवे संचालकों को जागरुक करने के साथ उन्हें चेतावनी भी दी। इस दौरान पुलिस ने ढाबों के सामने सड़क पर खड़े ट्रकों को हटवाया। होटल संचालकों को निर्देश दिये कि कोई भी ट्रक कार जीप बस होटल में आए तो उसे सड़क पर न खड़ा होने दे। कोहरे और ठंड के समय सड़क पर खड़े वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते है। झुमका तिराहे से धनेटा फाटक तक पड़ने वाले लगभग 30 ढाबों का निरीक्षण के दौरान ढाबा संचालकों को हिदायत दी कि वे ढाबो के सामने ट्रक को खड़ा न करवाएं। वाहनों को खड़ा कराने के लिए ढाबा संचालक अपनी पार्किंग बनवाएं। सीओ ने हिदायत दी कि निरीक्षण में किसी ढाबा होटल के सामने ट्रक कार बस खड़ी दिखाई दी तो वाहन के साथ साथ ढाबा संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
