बरेली। डॉक्टर के क्लीनिक का ताला तोड़कर चोर वहां रखी दो लाख की नकदी चोरी कर ले गया। लेकिन यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उनकी सूचना पर पुलिस ने जांच करके फुटेज कब्जे मे लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रेमनगर क्षेत्र मे एकतानगर चौराहे पर डॉ. पुनीत सरपाल का क्लीनिक है। उनकी बेटी डॉ. सोनम सरपाल ने बताया कि यहां पर वह अपने पिता और बहन डॉ. प्रियम सरपाल के साथ प्रैक्टिस करती है। मंगलवार को नियत समय पर क्लीनिक बंद कर वे लोग घर चले गए। बुधवार सुबह करीब दस बजे वे लोग क्लीनिक पहुंचे तो ताला टूटा मिला। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और लॉकर मे रखे करीब दो लाख रुपये चोरी हो चुके थे। सीसीटीवी कैमरे को भी डिस्टर्ब किया गया लेकिन एक कैमरे की फुटेज मे चोर कैद हो गया। उनकी सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच के बाद फुटेज अपने कब्जे में ले ली।
शोरूम मैनेजर ने चोरी किए 5.80 लाख रुपये
बरेली। फीनिक्स मॉल मे संचालित रैंगलर शोरूम के मैनेजर रामेश्वर कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार के खिलाफ 5.80 लाख चोरी के आरोप मे थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट शोरूम के संचालक लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी निवासी उज्जवल मेहरोत्रा ने दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि शोरूम मे कैश का हिसाब गड़बड़ होने पर जांच की गई तो स्टाफ ने बताया कि यह रकम स्टोर मैनेजर नरेन्द्र ने निकाली है। उन्होंने नरेन्द्र से फोन पर बात की तो उसने रकम वापस खाते मे डालने का आश्वासन दिया। मगर कई दिन बाद भी उसने रकम नही लौटाई तो उन्होंने दोबारा फोन किया। इस पर वह गाली गलौज कर उन्हें धमकाने लगा।।
बरेली से कपिल यादव
