बरेली। परसाखेड़ा जेलर बाग के सामने बहराइच से अजमेर जा रही स्लीपर बस की व्हील रॉड टूट गई। इससे बस अनियंत्रित होकर रोड पर घिसटने लगी। इस दौरान चिंगारी निकलने से यात्रियों व राहगीरों में चीख पुकार मच गई। कई यात्री सीटों से नीचे गिर गये। मामूली चोटें भी आई। बस करीब 20 मीटर तक घिसटने के बाद मिट्टी के ढेर मे आकर धंस गई और पलटने से बाल-बाल बची। बस मे 100 से अधिक सवारियां थी। सूचना पर आरटीओ की टीम और पुलिस पहुंच गई। बाद मे दरगाह आला हजरत से मुसाफिरों की मदद को आए लोग उन्हें साथ ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार की शाम करीब पौने सात बजे का समय था। यूपी 32 एलएन 8292 स्लीपर बस तेज रफ्तार से जा रही थी। परसाखेड़ा जेलर बाग के सामने अचानक से बस की अगले पहियों से जुड़ी व्हील रॉड टूट गई। बस का अगला हिस्सा सड़क पर 20 मीटर तक घिसटता चला गया। बस मे 20-22 छोटे बचे और 100 के आसपास बूढ़े, महिला-पुरुष आदि सवार थे। आगे बस मिट्टी के ढेर में टकराकर रुक गई। सभी ने राहत की सांस ली। सूचना मिलते ही सीबीगंज से पुलिस पहुंच गई। इतने मे सभी यात्री बस से उतरकर सड़क किनारे बैठ गये। कई यात्री बीमार थे। उन्हें इधर-उधर पेड़ों के नीचे पन्नी डालकर लिटाया गया। लोगों ने लड़की एकत्रित करके अलाव जलवाया। थोड़ी देर मे आरटीओ की टीम भी पहुंच गई। वही दरगाह आला हजरत से जुटे नासिर कुरैशी ने बताया कि जैसे ही उनको अजमेर शरीफ जा रही स्लीपर बस का पहिया टूटने की सूचना मिली। उन्होंने मुसाफिरों की मदद को दरगाह से मंजूर रजा, जोहिब रजा, मुजाहिद बेग, जुनैद रजा आदि को मौके पर भेज दिया। मुसाफिरों को दरगाह वापस लाया गया। वहां रहने और खाने की व्यवस्था कराई गई और दूसरी बस की व्यवस्था कराकर अजमेर को भिजवाया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
