आंवला, बरेली। केंद्रीय विद्यालय इफको का 63वां स्थापना दिवस सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों पेश किए। मुख्य अतिथि इफको के वरिष्ठ महाप्रबंधक सत्यजित प्रधान ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि केवी में बच्चों की शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास पर भी जोर दिया जाता है। इस दौरान संगीत शिक्षिका अमिता के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा और भाषा में कार्यक्रम पेश किए। प्राचार्या अमिता सिंह ने उपायुक्त सोना सेठ और सहायक आयुक्त अर्चना जायसवाल का बधाई संदेश पढ़ा। टाइनी टोट्स स्कूल की प्रधानाचार्य केतकी प्रधान, नामित अध्यक्ष अमित गुप्ता का स्वागत किया। उपकप्तान रीतिका कश्यप, जीवल गुप्ता, एलेन, सक्षम, अर्श कार्की, अक्षिता ने बैज लगाए। इस दौरान संयुक्त महाप्रबंधक राकेश पांडेय, जनसंपर्क अधिकारी विनीत शुक्ला, डॉ. किरण धवन, डॉ. कमला, निधि सत्यमूर्ति, डॉ. देवेश लवानिया मौजूद रहे। संचालन छात्रा रीतिका कश्यप, जीवल गुप्ता, एलेन और सक्षम ने किया।।
बरेली से कपिल यादव
