मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के दिवना रोड पर 75 फीट निर्माण को अतिक्रमण मानकर चिह्नित करने के विरोध मे व्यापारियों ने बाजार बंद किया। उन्होंने सभाकर कार्रवाई को रोकने की मांग की। व्यापारी थाने पहुंचे और सीओ को ज्ञापन दिया। अतिक्रमण हटाने के लिए किये गये चिन्हीकरण को लेकर व्यापारियों मे रोष है। सोमवार को मीरगंज मे व्यापारियों ने बाजार बंद रखा। बाजार बंदी के दौरान जरुरी सामान खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों को बैरंग लौटना पड़ा। बरेली व्यापार मंडल ने भी मीरगंज पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। मीरगंज उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता एवं बरेली व्यापार मंडल के संयुक्त नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम एवं सीओ को ज्ञापन सौपा और सीएम से की गई झूठी शिकायत पर कोई कार्रवाई न किए जाने की गुहार लगाई। व्यापार मंडल ने एसडीएम मीरगंज आलोक कुमार एवं क्षेत्राधिकारी अजय कुमार को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कस्बा के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से अतिक्रमण की शिकायत कर इसे हटाने की मांग की। इसी के बाद पीडब्ल्यूडी ने पैमाइश कर लगभग 300 मकान व दुकान पर लाल निशान लगाए हैं। व्यापारियों ने बताया कि लाल निशान लगे प्रतिष्ठान व्यापारियों की रोजी रोटी का साधन है। उन्होंने झूठी शिकायत पर अमल नही करने की गुहार लगाई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनरायन गुप्ता ने कहा मीरगंज दिवना रोड पर वर्षों से प्रशासन नालों तक रोड की जमीन मानकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करता रहा है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष इल्यास अहमद ने व्यापारियों को समर्थन दिया। व्यापारी इसके बाद जुलूस के रूप में थाने पहुंचे और सीओ को ज्ञापन सौंपा। कुछ लोगों ने शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रार्थना पत्र सीओ को दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान बरेली व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मीरगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष सहित चरनजीत सिंह उर्फ टोनी, अरविंद गंगवार, सेषु गुप्ता, सरदार रंजीत सिंह, कैलाश गंगवार, हीरा लाल गंगवार, रामपाल गुप्ता, लबी गुप्ता, मनीष गुप्ता, अमृत पाल सिंह, एजाज अहमद, नदीम, नाजिम परवेज, संतोष पुरी, राजीव गुप्ता, मोहम्मद रिजबान, डोरी लाल गुप्ता, इसरार अहमद, उपेन्द्र, आदि व्यापारी शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव
