लग्जरी कार वाले कैनविज के एचीवर्स बिछाते थे ठगी का जाल, अंडरग्राउंड हुए एचीवर

बरेली। कैनविज समूह ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए एचीवर्स का मायाजाल बना रखा था। ग्रुप की वेबसाइट पर इनके बारे मे सारी जानकारी मौजूद है। निवेश के जरिये मुनाफे का झांसा देकर यह ग्रुप लोगों को रियल एस्टेट, विदेशों मे होली डे पैकेज और लग्जरी कार समेत तमाम तरह के लुभावने सपने दिखाकर चूना लगाता था। इसका भंडाफोड़ होने के बाद ग्रुप का एमडी कन्हैया गुलाटी समेत उसके परिवार के सभी सदस्य अंडरग्राउंड हो गए है। कन्हैया गुलाटी के कैनविज ग्रुप ने करीब 18 साल से ठगी का मकड़जाल फैला रखा था। लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए कैनविज इंडस्ट्रीज, कैनविज रिजॉर्ट मोटेल, कैनविज इंफ्रा इंडिया, कैनविज डेवलपर्स एंड इंफ्रास्टक्चर्स, कैनविज स्टोर समेत कई तरह की कंपनियां बनाकर लोगों को निवेश के जरिये मुनाफे के झांसे दिखाए जाते थे। कुछ साल पहले इस ग्रुप के खिलाफ शिकायतें हुई तो समझौता कर उन्हें निपटा लिया और मामला ठंडे बस्ते मे चला गया। मगर इसके बाद यह ग्रुप और तेजी से ठगी के धंधे मे उतर गया। हाल ही मे बरेली मे आठ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम अब इस ग्रुप के पीछे पड़ी है और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। कैनविज ग्रुप की ओर से तमाम शहरों मे स्टोर भी खोले गए। स्टोर भी किसी एचीवर को दिया गया लेकिन वहां उत्पाद कैनविज की कंपनी के बिकते थे। कहा जाता है कि निवेशकों की रकम से कंपनी के लोग ये उत्पाद बनाकर यहां बिक्री कराकर मुनाफा कमाते थे। चर्चा है कि कैनविज के एमडी कन्हैया गुलाटी ने विदेशों मे भी निवेश किया है। लोगों से निवेश कराने के लिए इस कंपनी ने तमाम एजेंट्स बना रखे थे, जो समाज के प्रभावशाली लोग होते थे। इनमें शिक्षक या ऐसे लोग शामिल थे, जिनका समाज के तमाम लोगों से संपर्क होता था। इन्हें प्रोत्साहित कर ठगी का मकड़जाल फैलाने के लिए उन्हें लग्जरी गाड़ियां उपहार के रूप में दी जाती थी। जिसमें कुछ भुगतान कंपनी से भी दिया जाता था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *