राष्ट्रीय परिषद मे सदस्य बने धर्मेन्द्र कश्यप व केएम अरोड़ा

बरेली। उत्तर प्रदेश मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची भी जारी कर टी गई। इस परिषद मे आंवला से पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप व पूर्व महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा समेत रोहिलखंड से सात लोगों को सदस्य बनाया गया है। बरेली की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप और पूर्व महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा ने बताया कि संगठन ने जिस विश्वास के तहत यह जिम्मेदारी सौंपी है, उनका यह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। दरअसल भाजपा संगठन की ओर से अब राष्ट्रीय स्तर पर जो भी रणनीति बनेगी। उसमें इनका भी सुझाव लिया जाएगा। साथ ही जिला और प्रदेश स्तर पर संगठन की ओर से दिए गए दायित्वों को भी इन्हें पूरा करना होगा। राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के रूप मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव मे ये वोट कर सकेंगे। मालूम हो कि रुहेलखंड क्षेत्र से इन दोनों नेताओं के अतिरिक्त बदायूं से हरप्रसाद पटेल, पीलीभीत से सुरेश गंगवार, शाहजहांपुर से सुरेश कुमार खन्ना व मिथलेश कुमार कठेरिया और आंवला से सूर्य प्रकाश पाल को भी राष्ट्रीय परिषद सदस्य का सदस्य बनाया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *