फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बकैनिया गांव मे बंद पड़े भट्टे से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। बदमाशों के पास से चोरी की पांच बाइकें बरामद हुई है। यह बाइकें उन्होंने आंवला, अलीगंज, पीलीभीत और फरीदपुर से चोरी की थी। इंस्पेक्टर राधेश्याम के मुताबिक रविवार को सूचना पर बकैनिया गांव के पास बंद पड़े भट्ठे पर दबिश दी गई। इस दौरान घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक फरार हो गया। पूछताछ मे बदमाशों ने अपना नाम फरीदपुर के पचौमी गांव निवासी कैलाश और धीरपुर गांव निवासी मनजीत बताया, जबकि फरार साथ का नाम कैंट के मोहनपुर ठिरिया निवासी कुणाल बताया। उनके पास से पांच बाइकें बरामद की। ये अलीगंज के गांव गैनी के साहरूद्दीन, बिथरी चैनपुर के मेहतरपुर राजाराम के उमेश कुमार, पीलीभीत के सुनगढ़ी के सुदेश कुमार, फरीदपुर के महादेव मोहल्ले के अजय पाल और आंवला के अतरछेड़ी के मुरारी मनोहर शर्मा की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
