बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। धनेटा रेलवे कॉसिंग के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली खराब होने से जाम लग गया। जाम में करीब एक घंटे तक वाहन फंसे रहे। चालक ने मेकेनिक बुलाकर ट्रॉली को सड़क से हटाया तब जाकर हालात सामान्य हो सके। रविवार सुबह गन्ना लेकर ट्रैक्टर ट्राली मिर्जापुर चौराहा से मीरगंज की ओर जा रही थी। करीब दस बजे धनेटा क्रासिंग के पास ट्रैक्टर अचानक खराब हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली रोड पर खड़ी हो गई। काफी प्रयास के बाद भी चालक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से नही हटा पाया। इससे क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। एक घंटे तक लोग जाम मे फंसकर परेशान होते रहे। करीब एक घंटे बाद चालक मैकेनिक को बुलाकर लाया और ट्रैक्टर सही कराकर रोड से हटाया।।
बरेली से कपिल यादव
