वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक देहात जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के तस्करी के सम्बंध में आज क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रकाश गुप्ता मुखबिर की सूचना पर उस समय सफलता मिली जब एक गाड़ी जेटा फॉक्स बैगन कार जिसका नंबर प्लेट गलत है जो कि मुगलसराय की तरफ से इलाहाबाद की तरफ जा रही है।
जिसे लठिया व भदवर में रोकने के प्रयास किया गया लेकिन जान से मारने के नियत से पुलिस वालों के ऊपर गाड़ी चढ़ना चाहा जिसे राजातालाब में जाकर जाम लगया जिससे 2 बजे राजातालाब सब्जी मंडी के पास गिरफ्तार कर लिया गया।
गाड़ी चेकिंग के दौरान उसमे लगभग 1 कुन्तल71 किलो 445 ग्राम नशीला पदार्थ डोडा पोस्त
तृडँ(17 बोरी) व दो नबंर प्लेट जिसकी नम्बर भिन्न भिन्न HR26CP9166,,DL8CY2045 बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हमलोग झारखंड से पोस्ट डंठल व दाना खरीदते है तथा पंजाब ले ले जाकर इसकी तस्करी करते है जो कि झारखंड में 1 लाख में मिलती है वह हमलोग पंजाब में इसे 25 से 26 लाख में बिक जाती है, इस लिए हम लोग नशीले पदार्थों की तस्करी करते है।
*पूछताछ दोनों ने अपना नाम पता बताया*
1-श्रवण सिंह पुत्र मुखचायन सिंह निवासी मकुवलपुर वैनी थाना जुल्का जनपद पटियाला पंजाब
2-समर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी चन्दगोई थाना शेरामऊँ शाहजहापुर उत्तर प्रदेश
गिरफ्तारी करने वाली टीम श्री प्रकाश गुप्ता प्रभारी निरीक्षक रोहनिया मय हमराह शामिल थे।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी