रामबाग निर्माणधीन मॉल में करंट लगने से हुई तीन मजदूरों की मौत

पूर्णिया/बिहार- गरीबों का हाल आज भी ऐसा ही है जैसा आजादी के समय था । लोग बदल गए, समय बदल गया , जीने और सोचने का नजरिया बदल गया राज बदल गए नीति बदल गए पूरा का पूरा राजनीति बदल गया । पर नही बदली तो गरीबो की हालत। जिस देश के सत्ता में बैठने के लिए हर रोज राजनेता , गरीबो और बेराजगारों की बली चढ़ाकर चुनाव जीतते है। उसी गरीब की अगर आकस्मिक मौत हो जाय तो वहीं लोग पल्ला झाडने में सबसे आगे हो जाते है।
आज पूर्णिया के रामबाग चौक के पास बन रहे एक निर्माणाधीन मॉल में तीन मज़दूरों की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों मजदूर वहां बनाए गए एक टैंक का सेंटरिंग खोल रहे थे कि बिजली के करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने के बाद आनन-फानन में तीनों मजदूरों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों मजदूर कसबा के मिर्जाबाड़ी के रहने वाले थे।
करंट लगने से जिन तीन मजदूरों की मौत हुई उनमें मु. तारिक आलम, मु. आलमगीर एवं मु. जहांगीर शामिल है।
इस पाक रमजान के महीने में न जाने अल्लाह ने उन गरीब परिवार को किस बात की सजा दी है। जब तीनो मजदूर की मौत की खबर उनके परिवार को दी गई तो पूरे गाँव और परिवार में कोहराम मच गया। ये गरीब परिवार में ये लोग अकेला कमाने वाले थे । और पीछे उनका पूरा परिवार। अब जरा गौर कीजिए कि उनके परिवार का बोझ कौन संभालेगा। सरकार के तरफ से उनको क्या मदद मिलने वाला है ? और उस निर्माणाधीन मॉल के मालिक उन्हें क्या मदद करेंगे? ।
कसबा विधायक मु. आफाक आलम ने भी तत्काल सदर अस्पताल आकर मृतक मजदूरों के परिजन से भेंट कर ढांढस बंधाया।
-पूर्णिया से शिव शंकर सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *