मिष्ठान भण्डार के वर्कर पर गोली चलाने वाले पुलिस मुठभेंड में गिरफ्तार

आज़मगढ़ – मिष्ठान भण्डार, जहानागंज के वर्कर पर गोली चलाने वाले पुलिस मुठभेंड में गिरफ्तार किये गये। 28 मई को थाना जहानागंज क्षेत्र में स्थित मन्देई मिष्ठान भण्डार के मालिक महेन्द्र नाथ यादव को लगातार रंगदारी हेतु धमकी दी जा रही थी एवं उसी क्रम में महेन्द्र यादव के नौकर को 7 जून को गोली मार दी गई जिसके सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु.अ.स. 137/18 धारा 307/386 भा.द.वि. पंजीकृत कर हमलावरों की तलाश की जा रही थी।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रवि शंकर छवि के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में जनपदीय क्राईमब्रांच के सहयोग से आज उपरोक्त घटना में शामिल दो बदमाशों को जहानागंज थानाक्षेत्र के बजहा पुलिया के पास से पुलिस मुठभेंड में गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान दीपक यादव उर्फ शिशम पुत्र रामअवध यादव, निवासी-निजामपुर(सेमा), थाना-जहानागंज, आजमगढ़ व पुनित यादव उर्फ पुत्र शुभम पुत्र सत्यनारायण यादव, निवासी-अजीजीबाद(सेमा), थाना-जहानागंज, आजमगढ़ के रूप में की गई।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारीनिरीक्षक जहानागंज नदीम अहमद फरीदी मय हमराह थे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *