शिक्षिका की फर्जी तरीके से दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाकर नौकरी पाने की शिकायत

बरेली। सदर तहसील मे संपूर्ण समाधान दिवस मे शनिवार को इलाहाबाद निवासी एक शिक्षिका की फर्जी तरीके से दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाकर नौकरी पाने की शिकायत की गई। एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह ने बीएसए को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। वही नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में निर्माण कार्यों में हो रही अनियमितताओं की शिकायत की गई। आधा दर्जन सभासदों ने अपने हस्ताक्षर कर शिकायत कर चेयरमैन और ईओ पर कई आरोप लगाते हुए अनियमिताओं की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह ने एसडीएम सदर को जांच कराने के लिए टीम बनाने और रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। महिला ने करीब 21 साल पहले मऊ के सीएमओ से 52 प्रतिशत दिव्यांग होने का सर्टिफिकेट बनवाकर शाहजहांपुर में सहायक अध्यापिका के पद पर नियुक्ति पाई थी। पिछले साल डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच कराई थी। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह की ओर से 28 सितंबर को डीएम को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि सुनवाई पोर्टल के माध्यम से खैरुला, बड़ा बाजार निवासी अखिलेश अग्रवाल की ओर से शिकायती पत्र मे आरोप लगाया कि इलाहाबाद की एक शिक्षिका ने फर्जी तरीके से दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाकर नियुक्ति पाई है। मेडिकल बोर्ड ने दिव्यांगता की जांच की। जांच पिछले साल 28 नवंबर को की गई। बोर्ड के सदस्य हड्डी रोग विशेषज्ञ ने परीक्षण के बाद 20 प्रतिशत दिव्यांगता दर्शायी थी। इसके साथ मेडिकल बोर्ड ने यह निष्कर्ष दिया था कि अभिलेखों एवं विशेषज्ञों की भिन्न रिपोर्ट होने के कारण दिव्यागंता का परीक्षण उच्च संस्थान केजीएमयू लखनऊ के विशेषज्ञों से कराना आवश्यक है। सीएमओ जनपद मऊ के दिव्यांग प्रमाणपत्र के सत्यापन के बाद निर्णय देना उचित रहेगा। सीएमओ ने यह रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को भी भेजी थी। वही शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस मे शिकायतकर्ता अखिलेश ने शिकायत करते हुए कहा कि मऊ जिले के दिव्यांगता प्रमाणपत्र के सहारे शिक्षिका ने शाहजहांपुर डायट के द्वारा 17 जुलाई 2009 को सहायक अध्यापिका के पद पर नियुक्ति पाई थी। मझगवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका मूलरूप से इलाहाबाद के सुभाषनगर क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान मे बरेली में सौ फुटा रोड की एक कॉलोनी मे रह रही है। शिक्षिका के गलत तरह से दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने का मामला पिछले साल से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक और बीएसए कार्यालय से लेकर स्वास्थ्य और प्रशासन के दफ्तरों मे घूम रहा है औ कोई ठोस कार्रवाई नही की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *