बरेली। शीतलहर से बेसहारा और असहाय बुजुनों को बचाने के लिये शासन ने तैयारी तेज कर दी है। बुजुर्गो की देखभाल के लिए एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। दिसंबर के पहले हफ्ते मे सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। डीएम अविनाश सिंह ने गुणवत्ता परखने के बाद 6185 कंबलों की सप्लाई के आदेश क्षेत्रीय प्रबंधक हस्तशिल्प विभाग एवं विपणन निगम लिमिटेड को दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कम्बल पर अंकित कराया जायेगा कि यह राजस्व विभाग के जरिए निःशुल्क वितरित करने के लिये है। बिक्री के लिए नही। डीएम ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि कंबल वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता न हो। पहले उन स्थानों को प्राथमिकता दी जाए जहां बुजुर्ग, असहाय और गरीब लोग खुले में रह रहे है। एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन के भीतर कंबलों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की जा रही है। तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में पात्रों को कंबल वितरित करें। इसके साथ ही वितरण का डिटेल राहत आपदा पोर्टल पर अपडेट कराएं। उन्होंने बताया कि आपूर्ति करने वाली संस्था ने नमूने के अनुरूप समय पर कंबल नहीं दिए तो भुगतान में कटौती होगी। चौराहों और तिराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बरेली सदर में 2000, बहेड़ी 837, आंवला में 837, नवाबगंज में 837, फरीदपुर में 837, मीरगंज में 837 कंबलों की आपूर्ति के आदेश दिये गये हैं। आगे तहसीलों की डिमांड के अनुसार कंबल की आपूर्ति कराई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
