सेंथल, बरेली। मेला जाने की बात कहकर घर से निकले युवक की हत्या कर शव गेहूं के खेत मे फेंक दिया गया। रात मे युवक के घर न पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। शुक्रवार सुबह उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें मारपीट कर गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। सेंथल के मोहल्ला चौधरी निवासी रामप्रसाद मौर्य सब्जियों की खेती करते है। उनका 25 वर्षीय बेटा मुकेश गुरुवार शाम कस्बे मे चिराग अली शाह मियां के उर्स पर लगे मेले मे जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर शाम तक घर नही लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया तो उसने थोड़ी देर मे आने की बात कही लेकिन बाद मे उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कही पता नही चला। शुक्रवार सुबह श्मशान भूमि के पास गेहूं के खेत मे मुकेश का शव पड़ा मिला। सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पहुंच गए। पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों ने मुकेश की हत्या किए जाने की आशंका जताई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमे हत्या की पुष्टि हुई। फिलहाल परिजन ने अभी मामले की तहरीर पुलिस को नही दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मुकेश के परिजनों ने उसका रिश्ता जनपद पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के धुंधरी गांव की एक युवती से तय किया था। 17 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी। इसके लिए घर मे तैयारियां चल रही थी। उसकी मौत के बाद घर मे मातम का माहौल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्या से पहले मुकेश की बेरहमी से पिटाई की गई। बताते है कि मुकेश को इस कदर पीटा गया कि उसकी कई पसलियां टूट गई। पिटाई से उसका लीवर और फेफड़ा फट गया। इसके बाद हत्यारों ने गला दबाकर मुकेश की हत्या कर दी और शव गेहूं के खेत मे डालकर फरार हो गए।।
बरेली से कपिल यादव
