राजपुर कला, बरेली। जनपद के अलीगंज-सिरौली मार्ग पर खैलम देह जागीर गांव के पास गुरुवार देर रात आलू से भरी ट्रैक्टर ट्राली और कार की टक्कर में दो की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया है। डेलापीर मंडी आलू लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली की गुरुवार की रात अलीगंज-सिरौली मार्ग पर बरेली से सिरौली की तरफ तेज रफ्तार मे जा रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे मे कार चालक शेखर पुत्र रूपकिशोर (35 वर्ष) निवासी संजयनगर थाना बारादरी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। ट्राली के ऊपर बैठे धनुष पाल पुत्र शेर सिंह निवासी भूड़ा, थाना सिरौली ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी आंवला नितिन कुमार व थाना प्रभारी जगत सिंह ने घायलों को मझगवां स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। वहां घायलों की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों मे कार सवार कुनाल मौर्य, विशाल राजपूत पुत्र सुरेश (20 वर्ष), नितिन चक्रवर्ती पुत्र घनश्याम (22 वर्ष) व मृतक शेखर का 10 वर्षीय बेटा अरनव इसके अलावा ट्रैक्टर सवार ब्रजपाल शामिल है। मृतक धनुष पाल के घर मे सूचना पहुंचने पर वहां कोहराम मच गया है। परिवार वाले उस घड़ी को कोस रहे है जब धनुष पाल घर से निकला था।।
बरेली से कपिल यादव
