हैंडपंप रिबोर के लिए ब्लॉक के चक्कर लगा रहे फरियादी: BDO के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहा सेक्रेटरी

बड़ागाँव/वाराणासी-विगत 10 दिनों से ईश्वरपुर निवासी अवधेश सिंह ब्लॉक मुख्यालय और प्रधान के घर का चक्कर लगा रहे है,लेकिन कही पर भी पीड़ित की कोई सुनवाई नही हो रही है,सेक्रेटरी प्रधान पर प्रधान सेक्रेटरी पर और तो और BDO बड़ागाँव ADO पंचायत पर मामला डाल कर टालमटोल कर रहे है,और इन सब के बीच पीड़ित सिर्फ अपने हैंडपंप के रिबोर के लिया सबके दरवाजे पर हाजिरी लगा रहा है।इस बीच पीड़ित दूसरे के दरवाजे से पानी लाने को मजबूर है।इसी ग्राम के कलन्दर सिंह का भी हैंडपंप बालू सहित पानी दे रहा है यह परिवार भी उसी पानी को पीने को मजबूर है और
तो और इसी ग्रामसभा का प्राथमिक विद्यालय का हैंडपंप भी विगत 2 महीनों से बिगड़ा पड़ा है,विद्यालय के बड़े बाबू अलकेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया की कई बार ग्रामप्रधान को बोल चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है,प्राइमरी एवम प्राथमिक दोनों के बच्चे एक ही हैंडपंप से पानी पीने को मजबूर है,व्हो भी रह रह कर बालू देता है।
*अभी बाहर हु शाम को ब्लॉक पर पहुंचूंगा तो देखता हूं-BDO बड़ागाँव*

वही दूसरी तरफ बड़ागाँव ब्लॉक के प्रमुख रह चुके प्रसिद्ध नारायण सिंह उर्फ बाबा सिंह के घर के सामने लगा हैंडपंप भी पूरी तरीके से खराब पड़ा है,जिसके ठीक बगल में भारतीय स्टेट बैंक बड़ागांव की शाखा है,जिससे उसमे आए हुए ग्राहकों को भी दूसरे माध्यम से अपनी प्यास बुझानी पड़ती है।पूर्व पूर्व प्रमुख बाबा सिंह ने बताया कि मैं कई बार इसको अपने पैसे से बनवा चुका हूं लेकिन प्रधान और अधिकारी नहीं सुनते हैं।
-मनीष कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *