आंवला, बरेली। नगर की एक महिला ने आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है कि उसने एक व्यक्ति से वृद्धावस्था पेंशन बनवाने की बात की लेकिन उसने महिला के आधार कार्ड मे हेराफेरी करके उसकी विधवा पेंशन बनवा दी। महिला वर्ष 2024 से लगातार अपने खाते से पेंशन के रुपये निकाल रही है। पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है। दम्पति साक्ष्य लेकर अफसरों के चक्कर काट रहे है। नगर के कच्चा कटरा फूटा दरवाजा की अकीला बेगम ने पुलिस को दी शिकायत मे आरोप लगाया है कि नगर का एक युवक पेंशन बनवाने का काम करता है। वह उनके घर से आधार कार्ड, पासबुक आदि यह कहकर ले गया कि तुम्हारे वृद्धा पेंशन बनवा देगा, जिसके बदले में पेंशन की पहली किश्त उसे देनी होगी। बाद मे आरोपी ने महिला के आधार मे हेराफेरी कर उसका नाम साबरी बेगम और उसके पति हनीफ का नाम बदल सुवराती कर दिया और उन्हे जीवित पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर महिला की विधवा पेंशन जारी करवा दी। फर्जी आधार मे फोटो अकीला बेगम का है लेकिन पता भी दूसरे मोहल्ले का है। पेंशन आने पर पहली किश्त के रुपये भी ले लिये। जानकारी होने पर महिला ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि महिला वर्ष 2024 से पेंशन ले रही है। प्रथम दृष्टया जांच का विषय है। अकीला के प्रार्थनापत्र को पेंशन संबंधी प्रकरण की मूल एफआईआर की जांच में शामिल करा दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
