शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में नेपाल से चंडीगढ़ जा रही टूरिस्ट बस गूगल मैप से रास्ता भटक गई और दुर्घटना का शिकार हो गई। गूगल से रास्ता भटकने के बाद बस खाई में पलट गई। जिसमें बस के ड्राइवर समेत पांच यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। गनीमत यह रही कि इस हादसे कोई भी नहीं हताहत हुआ और ना ही गंभीर रूप से घायल हुआ है। फिलहाल बस को खाई से निकालने का काम लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि नेपाल के कृष्ण नगर से एक टूरिस्ट बस नेपाली यात्रियों को लेकर चंडीगढ़ जा रही थी। इसी बीच बस चालक ने गूगल मैप के जरिए रास्ता तलाशने की कोशिश की। जिसके बाद गूगल मैप बस को ऐसे रास्ते पर ले गया जहां से निकलना मुश्किल था बस का पहिया सड़क के किनारे गड्ढे में घुस गया जिसके बाद बस खाई में जाकर पलट गई। मौके चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकल गया जिसमें बस ड्राइवर समेत पांच यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। गनीमती रही हादसे किसी की जान नहीं गई और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के जरिए बस को निकालने की कोशिश की। लेकिन गहरी खाई होने के कारण बस को निकालने में अभी दिक्कत आ रही है। फिलहाल बचाओ का काम लगातार जारी है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा
