बीएलओ ड्यूटी के दौरान शिक्षक सर्वेश गंगवार की मौत, मचा कोहराम

बरेली। बीएलओ ड्यूटी के दौरान शिक्षक सर्वेश गंगवार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके परिवार पर यह दूसरा बड़ा सदमा है। तीन महीने पहले सितंबर में ही सर्वेश की पत्नी की कैंसर से मौत हुई थी। अब सर्वेश की अचानक मौत ने परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है। सर्वेश के चार साल के जुड़वा बच्चे एक बेटा व बेटी है। अब दोनों बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का हाथ, अब मृतक सर्वेश के बच्चों का सहारा बनेगें उनके भाई। शिक्षक सर्वेश कुमार मूलरूप से शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव कसरत के रहने वाले थे। बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र की कृष्ण होम कॉलोनी में उनका घर है। वह भोजीपुरा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परधौली में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे। 2016 में शादी के बाद 2018 में ही सर्वेश ने कर्मचारी नगर स्थित कृष्णा होम्स में लोन लेकर मकान खरीदा था। जिसका 30 लाख रुपये लोन अभी उन पर है। शिक्षक नेताओं ने डीएम से मिलकर मृतक शिक्षक के बच्चों की देखभाल करने वाले भाई को नौकरी देने व बच्चों के नाम एफडी कराने के साथ ही अन्य मदद करने की मांग की है। जिससे उनके दोनों बच्चों का लालन पालन सही से हो सके। मृतक के बड़े भाई योगेश गंगवार भी शिक्षक है। वह प्राथमिक विद्यालय बादशाह नगर मे तैनात हैं। उन्होंने बताया कि सर्वेश पर काम का दबाव ज्यादा था। दिन में साइट नही चलने के कारण रात मे काम करते थे। सितंबर मे सर्वेश की पत्नी की मौत हो गई थी। इसका भी तनाव था। ऊपर से डांट पड़ती है तो यह सब परिस्थितियां बनती है। भाई ने आरोप लगाया कि काम के दबाव मे ही सर्वेश की जान गई है। परसो भाई से उनकी मुलाकात हुई थी तो उन्होंने समझाया भी था। वही मृतक के बड़े भाई योगेश गंगवार ने बीएलओ सर्वेश के साथ लगाए गए सुपरवाइजर महेंद्र सिंह (लेखपाल) पर कार्रवाई की मांग की है। योगेश ने बताया कि समय रहते अगर सुपरवाइजर भाई को अस्पताल ले जाता तो शायद सर्वेश आज जिंदा होता लेकिन सुपरवाइजर अस्पताल ले जाने की जगह मौके से भाग गया। बीएलओ सर्वेश गंगवार का बीएलओ ड्यूटी में कार्य बेहद सराहनीय था। इसका अंदाजा उनके कार्य से लगाया जा सकता है। उन्हें ईएफ डिजीटाइज्ड 1051 करने थे। इसमें से उन्होंने 486 का कार्य पूरा कर लिया था जो कि दिए गए टारगेट का 46.24 प्रतिशत था। उनके बेहतर कार्य करने के लिए उनकी प्रशंसा भी की गई थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *