बरेली। जनपद में अवैध के साथ ही अपंजीकृत अस्पतालों की भरमार है, जब भी स्वास्थ्य विभाग की टीम चेकिंग अभियान के लिए निकल रही है, अवैध और अपंजीकृत अस्पतालों का संचालन होता मिल रहा है। ऐसे ही एक अस्पताल को मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। इस संबंध में झोलाछाप नियंत्रण सेल के नोडल अधिकारी डॉ. अमित ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर शहर के शाहजहांपुर रोड स्थित रोहिला अस्पताल पर छापा मारा तो यहां मरीज को भर्ती करने के लिए बेड पड़े थे। बिना विभागीय पंजीयन के अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। यहां तीन लोग मौजूद मिले। उन्होने बताया कि वह अस्पताल के स्टाफ हैं, लेकिन अस्पताल के पंजीयन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस दौरान डॉ. अमित ने जब यहां बने रिसेप्शन पर रखा रजिस्टर चेक किया तो इसमें सितंबर और अक्टूबर माह में मरीजों के नाम और ओपीडी क्रमांक दर्ज मिले। इससे प्रतीत होता है कि यहां ओपीडी में मरीज देखे जा रहे थे। अस्पताल को सील कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
