नैनो तरल उर्वरक से पाएं अधिक उपज, बताएं नैनो खाद के फायदे

आंवला, बरेली। इफको के निदेशक तकनीकि एके शर्मा ने कहा कि किसान नैनो तरल उर्वरक इस्तेमाल कर अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। निदेशक तकनीकि ने मंगलवार को नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी (तरल) उर्वरक संयंत्र का वरिष्ठ महाप्रबंधक सत्यजित प्रधान के साथ निरीक्षण किया। महाप्रबंधक नैनो मुकेश खेतान ने उन्हें गुणवत्ता और उत्पादन की जानकारी दी। एके शर्मा ने नैनो संयंत्र में कार्य कर रहे इंजीनियर, विषय विशेषज्ञों की टीम बनाने के निर्देश दिए। यह टीम किसानों के बीच जाकर उन्हें नैनो उर्वरक के उपयोग और फसलों को होने वाले लाभके प्रति जागरूक करेगी। अभियान चलाकर किसान सभाएं, चौपाल, नुक्कड़ नाटक सहित ड्रोन से तरल उर्रवक छिड़‌काव का प्रदर्शन किया जाएगा। यूरिया प्लस नैनो डीएपी के साथ नैनो जिंक और नैनो कॉपर फसलों पर ज्यादा असरदार है। इसे अपनाने से उपज बढ़ाने, लागत कम करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है। इससे कम मात्रा में उपयोग से बेहतर परिणाम मिलते है। नैनो यूरिया से किसानों की आय में वृद्धि होती है। इस दौरान महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा, आरके शर्मा, हीरालाल, अमित गुप्ता, अरविंद कुमार, यूनियन अध्यक्ष सुखदेव सिंह, महामंत्री गजेंद्र, अधिकारी संघ अध्यक्ष शिशिर यादव, महामंत्री अनिल दुबे मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *