जानें उत्तराखंड से शुरू हुए पलायन का इतिहास

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से लगातार पलायन जारी है। नजर डालते है पलायन के आँकड़ों पर जो बताते है पलायन का इतिहास।
1815 छूटपुट गौर्खों के साथ फौज में भर्ती
1887 फौज रोज़गार का जरिया
1900 मनीऑर्डर अर्थव्वस्था में तेजी
1925 क्वेटा कराची लाहौर मेरठ कलकत्ता घरवाली साथ लें जाने की प्रथा शुरू
1940 दिल्ली के सरकारी दफ्तरों मे चपरासी की नौकरी की शुरूआत
1969 दिल्ली मे सरकारी क्वाटर मे परिवार सहित रहना शुरू
1975 दिल्ली की कालोनियों मे मकान मिले और परिवार लाना शुरू हुआ
1979 D D A द्वारा पूर्व फौजियों को 1000 रुपये booking पर flat देने कि स्कीम शुरू की गई
1985 DDA द्वारा फ्लेटों का आबंटन और उत्तराखण्डियों के सपने शुरू
1986 सरकारी नौकरियों मे भारी वेतन बृध्दि सभी फौजी विधवाओं की पेंशन शुरू और महिलाओं का गाँव छोड़ना शुरू।
1990 जमीन प्लाट फ्लेट से मालामाल हुए लोगों को देखकर प्रॉपर्टी खरीदने वालों कि संख्या कई गुना बढ़ी
1991 और 1993 भूकंप की तबाही से प्राइवेट नौकरी वालों ने भी परिवार साथ लाने शुरू किये।
1997 सरकारी नौकरों की फिर तनख्वाह दूगुनी हुई ! हल्या बौडों ने भी अपना pay बढा दिया और नखरे भी बढ़ा दिये अब लोगों ने पुंगडा बँजि छोड़ना शुरू किया
2000 उत्तराखण्ड बना और देहरादून कि तरफ़ दौड़ शुरू
2002 धौनी के भारतीय क्रिक्रेट टीम मे आने से युवाओं मे जोश और उत्साह आया और बडी संख्या मे युवा बड़े सपने देखने लगे और कामयाब भी होंने लगे
2004 दिल्ली कि सीलिंग से परेशान उत्तराखंडी उत्तराखण्ड के शहरों मे बसने शुरू हुए और एकाएक जमीनों के दाम बेतहाशा बढ़ने लगे।
2006 उत्तराखण्ड के शहरों मे जमीन की तेजी से फौजी मास्टर सबने देहरादून कि तरफ़ दौड़ लगानी शुरू की
कुडि पुंगडि बाँज पौंडने मे बहूत तेजी आयी
2008 इंजीनियर बनने की बीमारी ने जोर पकड़ा और हल्या भी परिवार को देहरादून भेजने लगे
2010 पडोसी के बेटों को विदेश मे देखकर बचे खुचे लोगों ने होटेल मैनेजमेंट कि पढाई के लिय बच्चे गाँव से शहर भेजने शुरू किये।
2012 सरकार ने पहली बार पलायन की समस्या की खोज की तब तक 32 लाख लाेग पहाड़ काे छाेड चुके थे।
आज सरकार द्वारा पलायन राेकने के लिए स्वरोजगार योजनाएँ व अनेकाें संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं परंतु पलायन रूकने का नाम नही ले रहा है
सरकार आैर सिस्टम दाेनाें लाचार बन गये है जनता मायूस हाे रही है पहाड़ के गाँव युवा विहीन हाेते जा रहे हैं कारण राेजगार शिक्षा चिकित्सा
उत्तराखंड सरकार योजनाएँ ताे बहुत संचालित कर रही है परंतु केवल मीडिया व पेपर पर
धरातल पर नही

– पाैडी से इंद्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *