पाकिस्तानी सरहदों पर गहनता से होगा SIR सत्यापन : बद्रीनारायण विश्नोई

राजस्थान/ बाड़मेर- निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों को भरने का कार्य कर रहे हैं । यह कार्य 4 नवंबर को शुरू हुआ था और 4 दिसंबर तक चलेगा । उसके बाद 9 दिसंबर को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन होगा जिस पर 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 की अवधि के दौरान मतदाताओं से दावे और आपत्तियाँ ली जाएगी । सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी और एसडीएम सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि मतदाताओं की आपत्तियों पर 9 दिसम्बर से 31 जनवरी 2026 के दौरान संबंधित मतदाता को नोटिस जारी कर सुनवाई की जाएगी और शिकायतों का सत्यापन करवा कर कार्रवाई की जाएगी । इसके बाद 9 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा ।

एसआईआर 2026 कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा फील्ड में सम्पादित कार्यों का शनिवार को एसडीएम सेड़वा ने भारत -पाक बॉर्डर से सटे भलगांव, बावरवाला, बाखासर, भाड़ा, एकल, दीपला, जानपालिया सहित दो दर्जन गाँवों के 28 बूथों के बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाईजरों और स्वयंसेवकों के गणना प्रपत्रों के भरने और संग्रहण के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया और संबंधित बीएलओ और उसकी टीम को शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया ।

विश्नोई ने बताया कि एसआईआर के दौरान जिन मतदाताओं का स्वयं या उसके माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी में से किसी भी मतदाता का 2002 की मतदाता सूची में नाम नहीं है,उन्हें एईआरओ स्तर से नोटिस जारी किया जाएगा और सुनवाई के दौरान उन्हें निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित 13 वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे, अन्यथा ईआरओ वोटर लिस्ट से उनका नाम काट देगा।

एसडीएम विश्नोई ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को बीएलओ को दो रंगीन फोटो, अपने मोबाइल नम्बर ,आधार कार्ड नम्बर और 2002 की वोटर लिस्ट में अंकित क्रम संख्या, एपिक कार्ड नम्बर आदि की सही जानकारी देनी होगी ।इस चरण में बीएलओ मतदाताओं के घर तीन बार जाएगा और हर बार मतदाता को सूचित करेगा ।तीसरी बार भी अगर मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो उसके घर पर नोटिस चिपका कर , बीएलओ रजिस्ट्रर में इस बात का अंकन कर लौट आयेगा ।

विश्नोई ने बताया कि अपूर्ण, मतदाता के हस्ताक्षर, बीएलओ के सत्यापन के बिना प्रस्तुत गणना प्रपत्रों को अस्वीकार किया जाएगा । विश्नोई ने उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा के नागरिकों और मतदाताओं से एक ऑडियो-वीडियो मेसेज जारी कर बीएलओ के कार्यों में पूर्ण सहयोग करने की अपील भी की ।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *