पीड़ित परिवार को मिला पच्चीस लाख का सहारा

बाड़मेर /राजस्थान- शिव क्षेत्र के गूंगा गांव निवासी स्व. खेताराम कुमावत, जो निजी कम्पनी में कार्यरत थे, उनकी अगस्त महिने में ड्यूटी के दौरान दुःखद मृत्यु हो गई थी। हादसे के बाद परिवार को न तो तत्काल आर्थिक सहायता मिली और न ही कंपनी की ओर से कोई भरोसा, जिसके चलते परिजन गहरी पीड़ा और आर्थिक संकट से जूझ रहे थे।इसी कठिन घड़ी में जोराराम कुमावत, भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा और शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से उठाया। तीन महीनों तक लगातार कंपनी प्रबंधन से वार्ता, फॉलो-अप के बाद अंततः कंपनी ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की।

आज इन निरंतर प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आया और कंपनी ने मृतक के परिवार को पच्चीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने पर सहमति जताई। यह सहायता राशि का चेक जिला कलेक्टर बाड़मेर टीना डाबी, भाजपा पदाधिकारियों और ग्रामीणजनों की उपस्थिति में परिजनों को सौंपा गया।
साथ ही इस दौरान मोके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, जिला महामंत्री देवीलाल कुमावत, बाबूलाल कुमावत, ब्रजमोहन कुमावत, गूंगा सरपंच रतनलाल, मोहनलाल, भगवान भाटिया, दुर्गाराम, जिला प्रशासन के अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
शिव विधानसभा क्षेत्र के विकास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा शिव क्षेत्र में छ: सात दर्जन नई ग्राम पंचायतों का सृजन स्वीकृत किया गया है। यह निर्णय न केवल प्रशासनिक संरचना को मजबूत करेगा, बल्कि गाँव-गाँव तक विकास की गति को भी नई दिशा देगा। इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए क्षेत्रवासीयो ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर,तथा भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा का हृदय से आभार एवं धन्यवाद जताया। शिव विधानसभा क्षेत्र में नई ग्राम पंचायतों की मांग को प्रदेश सरकार तक पूरी गंभीरता और मजबूती के साथ पहुँचाने में श्री स्वरूपसिंह खारा की निर्णायक भूमिका रही। क्षेत्र की जमीनी समस्याओं, जनसंख्या विस्तार और प्रशासनिक आवश्यकताओं को वास्तविक रूप में प्रस्तुत करते हुए उन्होंने लगातार सरकार से संवाद बनाए रखा, जिसका परिणाम आज पूरे शिव क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में सामने आया है।

खारा ने कहा कि शिव क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। नई ग्राम पंचायतों का गठन केवल प्रशासनिक बदलाव नहीं, बल्कि गाँवों को अधिकार, संसाधन और तेज़ गति से विकास देने वाला बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती जनसंख्या, दूर-दराज बसे गाँवों की समस्याएँ, तथा स्थानीय स्तर पर निर्णय लेने की आवश्यकता को देखते हुए नई पंचायतों का गठन अत्यंत आवश्यक था। उन्होंने यह भी बताया कि नई ग्राम पंचायतें बनने से आमजन को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा,विकास कार्यों में पारदर्शिता और तेजी आएगी,पंचायत स्तर पर रोजगार और अवसरों में बढ़ोतरी होगी साथ ही ग्रामीणों को अपनी समस्याएँ स्थानीय स्तर पर ही समाधान के लिए मंच मिलेगा।

खारा ने कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्रवासियों के विश्वास और सहयोग का परिणाम है। आगे भी शिव क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा और पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर जी का पुनः आभार जताते हुए कहा कि “शिव क्षेत्र को मजबूत और विकसित बनाने की हमारी प्रतिबद्धता निरंतर जारी रहेगी।”

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *