बरेली। बीएससी नर्सिंग के छात्र को दोस्ती और प्यार मे फंसाकर दूसरे समुदाय की युवती ने जबरन निकाह कर लिया और दो लाख रुपये ऐंठ लिए। छात्र की मां की तहरीर पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने बदायूं निवासी नर्सिंग छात्रा, उसके मां-बाप और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के शांति विहार निवासी सुशीला देवी ने बताया कि उनका बेटा कुशल यादव एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज मे पढ़ाई कर रहा है। इंटर्नशिप के दौरान बिथरी सीएचसी मे उसकी मुलाकात दूसरे नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से हुई। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई और फिर छात्रा ने कुशल को अपने परिवार से मिलवाया। आरोप है कि छात्रा के परिवार ने फीस के नाम पर कुशल से दो लाख रुपये ले लिए। इसके बाद छात्रा ने कुशल को बहला-फुसलाकर बदायूं बुला लिया। जहां उसके मां-पिता और भाई ने उसे धमकाकर छात्रा के साथ जबरन निकाह करा दिया। निकाह के बाद युवक को बताया गया कि दो लाख रुपये पत्नी को दिए है। अब उसकी आगे की पढ़ाई का खर्च पांच लाख रुपये भी तुम्हें ही देना होगा। कुशल ने रुपये देने से इन्कार किया तो परिजनों ने उस पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इसके बाद बिथरी चैनपुर थाने मे उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अब आरोपी परिवार सात लाख रुपये में समझौता कराने का दबाव बना रहा है। उन्होंने शादी की तस्वीरें, वीडियो और रुपये मांगने से जुड़े सबूत पुलिस को सौंपे है।।
बरेली से कपिल यादव
