अधिवक्ता के पति पर गोली चलाने वाले दो भाइयों पर लगा गुंडा एक्ट

बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे अधिवक्ता के पति की स्कूटी रोककर गोली चलाने वाले भाजपा नेता के करीबी दो भाइयों जोगी नवादा निवासी सौरभ राठौर और टिंकू राठौर के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कराई है। अब जल्द ही दोनों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई कराई जाएगी। जोगीनवादा निवासी अधिवक्ता रीना सिंह ने आरोप लगाया था कि 8 दिसंबर 2024 को मोहल्ले के ही सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक तमंचा, गोपाल मिश्रा समेत कई अज्ञात लोगों ने रंजिश के चलते उनके पति लखन सिंह की स्कूटी को रोककर हमला कर दिया। बीच बचाव मे आए लखन के भाई सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल पर भी हमला कर दिया। हमले मे सूरजभान और लखन के पैर और प्रेमपाल के पेट मे गोली लगी। दरबारी लाल के एक पैर मे फ्रैक्चर हो गया। रीना सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। टिंकू, आकाश और विशाल राठौर एक भाजपा नेता के करीबी है। दोनों भाईयों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *