भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा पुलिस और एसओजी ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर ओडिशा से दिल्ली भेजा जा रहा डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया है। यह गांजा तंबाकू के थैलों में छिपाकर ट्रक से बदायूं ले जाया जा रहा था और वहां से इसकी दिल्ली सप्लाई होनी थी। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि रात मे भमोरा एसओ सनी चौधरी और एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा की टीम ने ने रम्पुरा-विशारतगंज रोड पर चेकिंग के दौरान उत्तराखंड नंबर के ट्रक को रोका तो वह बंद हो गया। इस पर ट्रक मे सवार दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे। मगर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ मे आरोपियों ने अपने नाम रामपुर मे थाना शाहबाद पस्तौर निवासी आलम उर्फ अकरम और इस्लाम खां बताए। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसके केबिन मे तंबाकू के कई थैलों मे भरा 1.53 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा ओड़िशा से लेकर आए थे और बदायूं मे थाना बिसौली क्षेत्र के आसफपुर रेलवे स्टेशन तक छोड़ने जा रहे थे। उड़ीसा से यह गांजा उनके ही गांव के फरमान ने लोड कराया था और दिल्ली मे राकेश यादव नाम के व्यक्ति को सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है और ट्रक को सीज कर दिया है। आलम व इस्लाम ने बताया कि यह ट्रक फरमान का है। जिस पर वे एक महीने से काम कर रहे थे। राकेश यादव और फरमान ने उड़ीसा से गांजा लाने के लिए उनसे 40 हजार रुपये मे सौदा तय किया था। वे लोग पुलिस से बचने के लिए लोकल रोड से निकल रहे थे लेकिन पकड़े गए। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि राकेश यादव और फरमान को भी मुकदमे मे वांछित किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। इस्लाम का भाई इकराम भी गांजा तस्करी मे रांची मे जेल गया था और वही उसकी मौत हो गई थी।।
बरेली से कपिल यादव
