बरेली। नव दिवसीय नव कुण्डीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत महापुराण कथा का शनिवार को पूर्णाहूति, कन्या पूजन के साथ विश्राम हो गया। भागवत भगवान की विदाई बड़ी धूम धाम, गाजो बाजों के साथ की गई, तदोपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ।
आचार्य रमाकान्त दीक्षित ने बताया कि भव्य कार्यक्रम का पूर्णाहूति के साथ विश्राम हो गया, देश के विभिन्न स्थानों से पधारे दांडी स्वामी, संत-महात्मा व 51 ब्राहाम्णों को सादर विदाई दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित श्रुद्वालुओं ने आर्शीवाद लिया। तदोपरांत भंडारे में शहर कई क्षेत्रों के हजारो महिला पुरुषों ने प्रसाद ग्रहण किया। मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल व व्यवस्थापक अजय राज शर्मा ने बताया कि विगत दिनों से चल रही कथा व भव्य महायज्ञ अनुष्ठान में प्रशासन, नगर निगम व भक्तों का भरपूर सहयोग रहा। यज्ञ व भागवत भगवान निश्चित ही उनकी मनोकामना पूर्ण करेगें। इस अवसर पर अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, आचार्य नीलेश मिश्रा, अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल, एड्वोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, रजत शर्मा, सीए अभिनंदन गुप्ता,राजेन्द्र अवस्थी, डॉ अरविन्द गुप्ता, डॉ मनोज मिश्रा, उदय कटिया, मोनू पांडेय, सौरभ शर्मा, करूणानिधि गुप्ता, सचिन शर्मा, अनुराग अवस्थी देव दीक्षित, छाया दीक्षित, दीपेश अग्रवाल, निशि अगवाल विष्णु शक्ला,प्रवीन अग्रवाल, श्री कान्त दीक्षित, पंकज भारद्वाज, सुभाष अग्रवाल समेत काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
पूर्णाहुति, कन्या पूजन के साथ नव कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन
