फरीदपुर, बरेली। जनपद की तहसील फरीदपुर मे बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से किसान पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को फरीदपुर क्षेत्र मे किसान मेले का आयोजन किया गया। शहर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख बिशंभर दत्त के नेतृत्व मे फरीदपुर, डाबोरा गंगापुर, नकटिया, परतासपुर, परसोना, उरलाजागीर, भुता के कुंआ डाडा, केसरपुर और फतेहगंज पूर्वी शाखाएं संयुक्त रूप से कार्यक्रम मे शामिल रही। मुख्य अतिथि बरेली अंचल के महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख प्रतीक अग्निहोत्री ने किसानों को बैंकिंग संबंधों की तीन सीढ़ियां बताई। उप महाप्रबंधक, व्यवसाय वृद्धि अभय अग्रवाल ने आधुनिक खेती और ऋण योजनाओं पर चर्चा की। यूपी सिंह (मुख्य प्रबंधक, कैंप) ने ट्रैक्टर ऋण, कृषि गोल्ड लोन, एआईएफ, स्वयं सहायता समूह और कृषि प्रसंस्करण योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं की ओर से 39 किसानों को कुल 13.40 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। वही किसान पखवाड़ा के दौरान शहरी क्षेत्र की 48 शाखाओं ने अब तक 25 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए हैं। समापन पर शाखा प्रमुख इकबाल अरबी ने सभी का आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव
