फरीदपुर, बरेली। एसआईआर के संबंध मे शुक्रवार को फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र में बैठक मे सांसद नीरज मौर्य ने लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। लोग अपने-अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म जरूर भरें। उन्होंने लोगों को एसआईआर मे सावधानी बरतने और अपने वोट का सत्यापन कराने संबंधी जागरूक किया। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रहरी बनकर वोट कटने से बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बलराम यादव ने की। इस दौरान विजय पाल सिंह, चंद्रसेन सागर, पियूष वर्मा, अमित राज रज्जन, सत्यवीर सिंह चौहान, कमल पटेल, शगुन तोमर, चिन्टू पटेल, शिव कुमार शाक्य आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
