चार जेबकतरे गिरफ्तार, मुठभेड़ मे एक के पैर मे लगी गोली

बरेली। जनपद के थाना बारादरी व कोतवाली पुलिस ने चार जेबकतरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें से दो कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़े। जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है जबकि बारादरी पुलिस ने दो पकड़ा है। चारों जेबकतरों ने कई वारदतों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि शुक्रवार तड़के इस्लामिया ग्राउंड मे दो जेबकतरों की घेराबंदी की गई तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे कन्नौज के थाना ठठिया, गांव दौलतपुर निवासी गोविंद उर्फ लाला पैर मे गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। उसके साथी फर्रुखाबाद मे थाना कमालगंज के गांव मेहरूपुर राबी निवासी टिंकू उर्फ अधा को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। दोनों के कब्जे से एक तमंचा कारतूस, सर्जिकल व साधारण ब्लेड, 3600 रुपये और अपाचे बाइक बरामद हुई है। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बारादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अन्य जेबकतरा फर्रुखाबाद मे थाना कमालगंज के गांव मेहरूपुर राबी निवासी अजीत कुमार और आकाश उर्फ मानी को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तमंचा कारतूस, चाकू, अपाचे बाइक और 8000 रुपये बरामद हुए है। पुलिस पुछताछ में चारों आरोपियों ने शहर में कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। वारदात करने के बाद वे शहर बदल देते थे। पुलिस के मुताबिक चारों जेबकतरों का लंबा आपराधिक इतिहास है। गोविंद पर छह, टिंकू पर चार, अजीत पर छह और आकाश पर सात मुकदमे हैं। ये लोग लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में वारदात कर चुके हैं। आरोपियों ने बताया कि वे यात्रियों को निशाना बनाते है, जिससे वे अपने सफर पर चले जाते हैं और शिकायत नहीं होती। वे लोग भी वारदात के बाद शहर छोड़ देते है। इस वजह से पकड़ में नही आते।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *