बरेली। मसूरी से आये ट्रेनी आईएएस की टीम ने गुरुवार को जिला महिला-पुरुष अस्पताल और नगर निगम का भ्रमण किया। दोनों ही विभागों में किस प्रकार योजनाओं का लाभ आम जन को मिल रहा है. इसको बारीकी से परखा। अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और नगर निगम की कार्य प्रणाली को समझा। आईएएस की टीम सबसे पहले दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल पहुंची। यहां ओपीडी, इमरजेंसी, बच्चा वार्ड, बर्न वार्ड समेत अन्य विभागों का जायजा लिया। अस्पताल प्रबंधक पूजा चौहान ने मरीजों को दी जाने वाली योजनाओं का लाभ, मरीजों का इलाज, दवाओं का वितरण और रखरखाव समेत अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। टीम दोपहर करीब दो बजे नगर निगम पहुंची। एक्सईएन राजीव कुमार राठी ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) का टीम को भ्रमण कराया। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि नगर निगम स्वच्छत भारत मिशन में हाल ही में जारी रैंकिंग में 20 पायदान पर है। इससे पहले यह रैंक 80 थी। वहीं स्वच्छ वायु कार्यक्रम में नगर निगम सातवें स्थान पर है। उन्होंने आईसीसीसी की कार्य प्रणाली से रूबरू कराया। बताया कि इस सेंटर से शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, मैकेनाइज्ड स्वाइपिंग वाहनों समेत यातायात संचालन संबंधी निगरानी की जाती है। टैक्स वसूली की जानकारी भी दी गई।।
बरेली से कपिल यादव
