आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को समर्पित — ‘आध्यात्मिक दर्पण’ ने रचा नई सफलता का अध्याय
बरेली। आध्यात्मिक दर्पण डिजिटल न्यूज चैनल ने अपने 100 एपिसोड्स पूरे होने पर हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया। इस अवसर पर आध्यात्मिक दर्पण डिजिटल न्यूज चैनल के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार ने चैनल परिवार के सभी कर्मियों एवं विज्ञापनदाताओं को बधाइयाँ और शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान चैनल कर्मियों ने अपने 100 दिनों की यात्रा पर अपने-अपने अनुभव और विचार साझा किए। तत्पश्चात संस्थापक धर्मेंद्र कुमार को माल्यार्पण कर सभी ने उन्हें बधाई दी। आशीष जौहरी ने चैनल की 100 दिनों की उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए बताया कि मात्र 100 दिनों में ही चैनल ने तीन बार एक्सक्लूसिव खबरें प्रसारित की हैं, जिन्हें दर्शकों का अपार स्नेह मिला। उन्होंने कहा कि उनकी निरंतर कोशिश रहती है कि आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक खबरों के हर पहलू को छुआ जाए — ऐसा हर विषय जो समाज से जुड़ा हो और सकारात्मक संदेश दे। उन्होंने सभी दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दर्शकों के प्यार और विश्वास ने ही चैनल को सफलता की यह ऊँचाई प्रदान की है।
इस अवसर पर संस्थापक धर्मेंद्र कुमार एवं श्रीमती सुमन रानी के साथ चैनल परिवार ने केक काटकर उत्सव मनाया। कार्यक्रम का संचालन अभय गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में बॉम्बे हौजरी के राकेश सेठी, खुशलोक हॉस्पिटल के डॉ. विनोद पागरानी, भगवा हिंदू सेना के अध्यक्ष एकांश गुप्ता, श्री राधा कृष्ण मंदिर के महंत अमन कृष्ण शास्त्री, ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉ. विनोद राठौर, तथा पंजाबी महासभा महिला इकाई की अध्यक्ष मनीषा आहूजा आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने डिजिटल न्यूज चैनल परिवार को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और चैनल द्वारा प्रसारित खबरों की सराहना की। इस अवसर पर आशीष जौहरी, सौरभ सिंह चौहान, रामवीर सिंह, मृगेन्द्र सिंह, अभय गुप्ता, मयंक गुप्ता, अनमोल यादव, विशेष यादव, देवेन्द्र कुमार एवं रजनीश कुमार सहित चैनल परिवार के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
