लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं अधीनस्थ कार्मिकों को तुरंत संज्ञान लेकर चार्जशीट देने के निर्देश : टीना डाबी

राजस्थान/बाड़मेर- एसआईआर कार्यक्रम में किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त बीएलओ एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण सुनिश्चित करवाने के साथ डजिटलाजेशन के कार्य को प्राथमिकता दें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए एसआईआर कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही। जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने कहा कि डिजिटलाजेशन को बढ़ाने के लिए सटीक रणनीति तैयार करने के साथ बीएलओ को सहायतार्थ अतिरिक्त कार्मिकों को लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि यह एक समयबद्ध कार्यक्रम है और इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस कार्यक्रम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भरे हुए गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदाताओं तक एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण सुनिश्चित करवाएं। समस्त अधिकारी एवं कार्मिक एसआईआर के कार्य को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करें।

उन्होंने कहा कि समस्त उपखंड अधिकारी संबंधित विकास अधिकारी, सुपरवाइजर्स, राजस्व निरीक्षक,पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं बीएलओ से संपर्क करते हुए एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण करवाएं। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाए।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं अधीनस्थत कार्मिकों को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान शहरी सेवा शिविर में लंबित डेटा प्रविष्टियां करवाने, संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई और अन्य शिकायतों की समीक्षा,स्वास्थ्य संस्थानों के लंबित भूमि संबंधी मामलों ,एमजेएसए, जेएसजेबी 2.0, टीबी मुक्त भारत की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी, यशार्थ शेखर, प्रशिक्षु आईएएस छाया सिंह , यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *