*इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में उड़ान: आई सी टी वर्कशॉप एंड एग्जिबिशन का हुआ आयोजन
* उड़ान: आईसीटी विंग ने कराया एक दिवसीय आयोजन
बरेली। एडी बेसिक, डीआईओएस, तथा बीएसए बरेली डॉक्टर अजीत कुमार और बीईओ फरीदपुर शीश पाल सिंह के निर्देशन में इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में ‘उड़ान: आईसीटी वर्कशॉप एंड एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। डॉ. अखिलेश उपाध्याय और आईसीटी विंग के इंचार्ज, राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर, लैपटॉप, वीआर बॉक्स, स्मार्ट बोर्ड, टैबलेट, पेनड्राइव, हार्ड डिस्क, माइक्रोफोन, रैम, पीपीटी, एआई, थ्री सिक्सटी विडियोज, थ्रीडी विडियोज प्रिंटर, स्कैनर, क्यूआर कोड स्मार्ट लाइब्रेरी, उड़ान स्मार्ट बुक बैंक, ऑडियो बुक्स, ई बुक्स और स्मार्ट फोन आदि के विषय में विस्तार से बताया और आईसीटी उपकरणों के शैक्षिक प्रयोग, उपयोग विधि आदि के बारे में विस्तृत और व्यावहारिक जानकारी दी। इस अवसर पर इंचार्ज प्रअ जलालुद्दीन सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
