नवाबगंज, बरेली। उपमंडी स्थल पर सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब किसानों ने धान खरीद केंद्रों पर बिचौलियों का धान तोले जाने का आरोप लगाया। आरोप लगते ही किसान आक्रोशित हो उठे और भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मंडी परिसर में धरने पर बैठ गए। सूचना पर एसडीएम उदित पवार मौके पर पहुंचे और किसान नेताओं से वार्ता की। किसानों ने छोटे किसानों का धान प्राथमिकता के आधार पर खरीदे जाने और पकड़े गए बिचौलिये के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर एसडीएम ने वरिष्ठ विपणन निरीक्षक (एसएमआई) अरविन्द कुमार राठी को बिचौलिये के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए। किसानों ने बताया कि मंडी स्थल पर बिचौलिये लंबे समय से सक्रिय हैं और धान खरीद केंद्रों पर किसानों के हक पर डाका डाल रहे है। दो दिन पहले यूनियन नेताओं ने एक बिचौलिये को रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके पास से करीब 800 क्विंटल धान के अभिलेख मिले, जबकि सोमवार को उसका 400 क्विंटल धान मंडी में सूखता मिला। एसडीएम उदित पवार ने कहा कि किसी भी किसान के साथ भेदभाव नही होगा और छोटे किसानों का धान प्राथमिकता से खरीदा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि केंद्रों पर बिचौलियों की कोई भूमिका बर्दाश्त नही की जाएगी। एसएमआई ने बताया कि एसडीएम द्वारा सौंपे गए अभिलेखों के आधार पर संबंधित बिचौलिये के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। धरना प्रदर्शन मे चंद्र प्रकाश गंगवार उर्फ पप्पू, फतेहचंद गंगवार, हीरालाल वर्मा, हरिशंकर गंगवार, सरदार हरदेव सिंह रंधावा, रतन लाल, महेंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश, दुर्गा प्रसाद, रमेश चंद्र, मेवाराम, सियाराम, राकेश कुमार, चंद्रकली, पूनम, लज्जावती, सावित्री देवी, अनीता देवी आदि किसान नेता और यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
