बरेली। बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल सोमवार को जारी किया। शेड्यूल के मुताबिक 28 नवंबर से परीक्षा शुरु होकर तीन दिसंबर तक होगी। परीक्षा दो पाली सुबह साढ़े से साढ़े ग्यारह व द्वितीय पाली दोपहर साढ़े बारह से ढ़ाई बजे तक होगी। जिले में संचालित 2483 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले ढ़ाई लाख के करीबन विद्यार्थी परीक्षा देंगे। शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश प्रताप सिंह बघेल ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के संचालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। निर्देशानुसार, मॉडल प्रश्न पत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा तैयार कर बीएसए को उपलब्ध कराए जाएंगे, जो प्रश्नपत्रों के मुद्रण व वितरण की जिम्मेदारी निभाएंगे। कक्षा एक की परीक्षा मौखिक, कक्षा दो से पांच तक लिखित व मौखिक तथा कक्षा छह से आठ तक केवल लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे तय की गई है। परिणाम दिवस पर अभिभावक बैठक अनिवार्य होगी। परीक्षा की समस्त जिम्मेदारी विद्यालय प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए की होगी।।
बरेली से कपिल यादव
