डुप्लीकेट प्रविष्टियों के सत्यापन व बीएलओ कार्य की प्रगति पर दें ध्यान

बरेली। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को दुरुस्त कराने के लिए 4 नवंबर से शुरू हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की मुख्य चुनाव अधिकारी वीसी के जरिए समीक्षा कर रहे है। लगातार दो दिन समीक्षा करने के बाद डीएम अविनाश सिंह भी एसआईआर कार्य की प्रगति बढ़ाने और ढिलाई न बरते को लेकर तहसीलों का निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार को डीएम ने तहसील सदर में एसआईआर कार्यों के साथ पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की। तहसील में बनाए गए निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी की। कुछ कमियां मिलने पर उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों से घर-घर सत्यापन और बीएलओ के कार्यों की प्रगति, डुप्लीकेट प्रविष्टियों की पहचान और सुधार की स्थिति की जानकारी ली। स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। समयबद्ध रूप से सत्यापन कार्य पूरा कराएं। प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। डीएम ने आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद डीएम ने तहसील स्थित वीआरसी सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में आने वाले नागरिकों को सभी सुविधाएं सहज उपलब्ध कराने और लंबित प्रकरणों का निस्तारित करने के निर्देश दिए। सदर तहसील से बरेली कैट और शहर विधानसभा क्षेत्र मे एसआईआर कार्य कराया जा रहा है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एडीएम नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम प्रमोद कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय से हर्षित आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *