फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी का तार और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना फरीदपुर क्षेत्र के गौसगंज पुलिया पर की गई नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक ऑटो रिक्शा से करीब दो क्विंटल चोरी का बिजली का तार बरामद किया है। उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राणा अपनी टीम के साथ देर शाम वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने आटो रिक्शा को रोका तो उसमें भारी मात्रा में बिजली का तार बरामद हुआ। मौके से अकरम और सदाकत नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने तार चोरी करने की बात स्वीकार की है। इस दौरान कांस्टेबल विनय यादव और अंकित कुमार टीम में शामिल रहे। क्षेत्र मे बिजली के तारों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी। इससे आपूर्ति भी बाधित हो रही थी।।
बरेली से कपिल यादव
