बरेली। राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2025 को लेकर शहर में तैयारियां जोरशोर से चल रही है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 11 से 15 नवंबर तक पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित की जाएगी। इस राष्ट्रीय आयोजन में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीमें हिस्सा लेंगी। इसमे कुल 44 बालक व 44 बालिकाओं की टीमें यानी कुल 88 टीमें अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। रविवार को इस संबंध में राजकीय इंटर कॉलेज में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, मौके पर विजेता ट्राफी का भी अनावरण किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज परिसर को विशेष रूप से तैयार किया गया है। मैदान की साज-सजावट, ग्राउंड लेवलिंग, नए मार्किंग, नेट सिस्टम, तथा खिलाड़ियों के बैठने और विश्राम के लिए बने विशेष ब्लॉक आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मैदान के बगल में नया मंच भी तैयार कराया गया है, जहां से निर्णायक मंडली, विशिष्ट अतिथि और दर्शक मैचों का आनंद ले सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए टीमों का आगमन शुरू हो गया है। सबसे पहले त्रिपुरा राज्य की टीम बरेली पहुंच चुकी है, जिसका स्वागत विद्यालय प्रशासन की ओर से किया गया। खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था शहर के विभिन्न होटलों में की गई है, जहां उन्हें नाश्ते की सुविधा दी जाएगी। वही भोजन और रात्रि भोज का प्रबंध राजकीय इंटर कॉलेज परिसर मे ही किया गया है। खेल आयोजन समिति के सचिव व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि मणिपुर और मिजोरम की टीम भी प्रस्थान कर चुकी हैं और सोमवार तक उनके पहुंचने की उम्मीद है। अनुमान है कि सोमवार शाम तक अधिकतर टीमें जिले में पहुंच जाएंगी।।
बरेली से कपिल यादव
