पांचवीं की छात्रा से बुजुर्ग दुकानदार ने की छेड़छाड़, गांव मे फोर्स तैनात

बिशारतगंज, बरेली। जनपद के थाना बिशारतगंज क्षेत्र मे पांचवीं की छात्रा से समुदाय विशेष के बुजुर्ग दुकानदार ने छेड़छाड़ की। मामला दो समुदायों का होने से गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसके चलते पुलिस तैनात की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। सीओ नितिन कुमार ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। थाना बिशारतगंज क्षेत्र के एक गांव मे सरकारी स्कूल के पास समुदाय विशेष के 70 वर्षीय यामीन खां की परचून की दुकान है। शुक्रवार दोपहर मध्यावकाश (इंटरवल) के समय पांचवीं की एक छात्रा यामीन की दुकान पर चॉकलेट लेने गई। आरोप है कि यामीन ने उसे दबोच लिया और छेड़‌छाड़ की। छात्रा ने शोर मचा दिया और यामीन के चंगुल से छूटकर भागते हुए स्कूल पहुंच गई। स्कूल मे बच्ची ने किसी को घटना के बारे में नही बताया लेकिन गुमशुम हो गई। छुट्टी के बाद घर पहुंचकर छात्रा ने परिजनों को घटना के बारे मे बताया तो परिवार वाले आक्रोशित हो गए। सूचना पुलिस तक पहुंची तो सीओ नितिन कुमार और एसओ सतीश कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे। उनके समक्ष ग्रामीणों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते इस घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है और माहौल तनावपूर्ण है। इसके चलते वहां फोर्स तैनात की गई है। लोगों ने बताया कि आरोपी यामीन खां पहले बस घर कंडक्टर था। बाद में उसने स्कूल के पास परचून की दुकान खोल ली। पुलिस उसकी हिस्ट्री भी खंगाल रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *