गोशाला की बदहाली देख भड़के पशुधन मंत्री, संचालक पर कार्यवाही के निर्देश

फरीदपुर, बरेली। जनपद की तहसील फरीदपुर क्षेत्र के गांव हरेली अलीपुर गोशाला मे बीमार गोवंशों का वीडियो वायरल होने के बाद पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह गोशाला पहुंचे। गोशाला में खराब व्यवस्थाएं पाए जाने पर अधिकारियों को संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हरेली अलीपुर गांव के गोरक्षक प्रियांशु ने गोशाला मे बीमार गोवंश का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद शुक्रवार की सुबह सीडीओ गोशाला मे निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पशु चिकित्सक को बुलाकर गोवंश का इलाज कराया। दोपहर बाद पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह गोशाला पहुंचे और वहां के हालात देखकर डीएम को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री को गोशाला मे पशुओं के लिए हरे चारे की उपलब्धता नही मिली। इस पर उन्होंने लगातार हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गोवंश को धूप, गर्मी, बरसात और ठंड से बचाने के लिए टीन शेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोजनित पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों को भी गोशाला से जोड़ा जाए। गोबर के कंडें बनवाकर बेचने और कंपोस्ट खाद बनाने का सुझाव दिया। पशुधन मंत्री ने कहा कि गोवंश के संरक्षण मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *