सम्भल- राष्ट्रीय किसान महासंघ के आहवान पर भारतीय किसान यूनियन असली के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह के नेतृवर में काफी संख्या में संभल क्षेत्र के किसान अपने ट्रैक्टर लेकर मंडी समिति पहुंचे जहां से जुलूस की शक्ल में अपर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी की जुलूस निकालते समय मार्ग पर काफी जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई किसानों ने ट्रैक्टर को अपर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर तथा नवीन तहसील परिसर में लगा दिए हैं और किसानों ने कहा कि वह ट्रैक्टरों को सरकार को सौपनें आए हैं क्योंकि डीजल के दाम काफी अधिक हो गए हैं जिससे अब किसानों को ट्रैक्टर आदि चलाने में काफी कठिनाई हो रही है किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा इसके बाद अपर जिलाधिकारी कार्यालय में एक सभा आयोजित की गई अपर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति मैं एक ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित तहसीलदार को सौंपा इसमें 45000 करोड़ रुपए एथेनाल उत्पाद के लिए व 15 हजार करोड़ पर चीनी का स्टॉक बढ़ाने के लिए दिए गए हैं इससे किसानों को कुछ मिलने वाला नहीं है सरकार गलत प्रचार कर रही है कि किसानों के भुगतान के रुपए दिए गए हैं और कहां की सरकार किसानों को धोखा दे रही है
इस अवसर पर दीपक शर्मा, जयवीर सिंह, राजपाल सिंह, मुकेश, नवित चाहल, कपिल चाहल, मोहम्मद वारिस, मोहम्मद सुलेमान, दलवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, आदि मौजूद रहे।
-सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की न्यूज़