गौवंश की मौत पर गौशाला मे कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

बिशारतगंज, बरेली। जनपद के थाना बिशारतगंज क्षेत्र मे नगर पंचायत मे बनी अस्थाई गोशाला मे बुधवार को एक गाय की मौत की सूचना पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के तहसील अध्यक्ष पवन गोस्वामी और गौ रक्षक दल के अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर नगर पंचायत कर्मियों ने गाय को दफन कराया। विश्व हिंदू महासंघ के तहसील अध्यक्ष पवन गोस्वामी और गौ रक्षक दल के अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी गौशाला में मृत गाय की सूचना पर अपनी टीम के जितेंद्र, सनी, विभु आदि के साथ मौके पर पहुंचे और गाय के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पवन गोस्वामी ने बताया कि ठीक इलाज न मिल पाने के कारण गौवंश की मृत्यु हुई है। मझगवां के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश चंद्र शर्मा दो दिन पूर्व इलाज करने आए थे, उसके बाद उन्होंने गौवंश की शुद्ध नहीं ली, यदि गाय को सही उपचार मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। गौशाला संचालक बसु खान ने बताया कि पिछले कई दिनों से गाय बीमार थी। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीमार गाय की पशु चिकित्सा अधिकारी मझगवां को सूचना दी गई थी जिसका डॉ नरेश चंद्र शर्मा द्वारा उपचार भी कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *