बरेली। परिवहन निगम के नोडल अधिकारी व प्रधान प्रबंधक (तकनीकी) आरवीएल शर्मा के निरीक्षण में शुक्रवार को रोडवेज बसों की दुर्दशा की पोल खोल गई। बसों में बेहताशा गंदगी देख ठेकेदार की फटकार लगाई तो फोरमेन को सख्त निर्देश दिए कि कार्यशाला से बस तभी बाहर निकले जब पूरी तरह से सफाई हो। बस में यात्रियों को गंदगी के बीच सफर कराने पर उन्होंने अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई। दो टूक कहा कि खराब बसों को रूट पर न दौड़ाया जाए, जो बसें पूरी तरह से ठीक हैं, उनमें यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाए। इसके अलावा पुराना बस अड्डा और सेटेलाइट बस अड्डा का निरीक्षण किया। यहां भी छिटपुट खामियां मिलने पर इन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बरेली डिपो कार्यशाला और रुहेलखंड डिपो कार्यशाला मे बसों का निरीक्षण करने के बाद नोडल अफसर ने आरएम और बरेली व रुहेलखंड डिपो के एआरएम के साथ कार्यशाला में ही बैठक की। इस दौरान दोनों डिपो के फोरमैन आदि भी मौजूद रहे। नोडल अफसर ने बसों की मेंटेनेंस से जुड़े कार्यों का रजिस्टर देखा। नई और पुरानी बसों के संचालन की जानकारी ली। कहा कि किसी भी कीमत पर डीजल औसत में पिछले साल के मुकाबले गिरावट न हो। प्रतिदिन इसकी निगरानी के दोनों एआरएम को निर्देश दिए। सबसे ज्यादा नाराजगी बसों में गंदगी मिलने पर जाहिर की। नोडल अधिकारी आरबीएल शर्मा ने दोनों बस अड्डे का निरीक्षण करने के बाद आरएम कार्यालय मे अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बसों के संचालन और निगम को हुई आय की जानकारी ली। उन्होंने त्योहारी सीजन मे बसों के संचालन की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करना निगम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने चालक-परिचालकों की नियमित काउंसिलिंग करने और रूट पर नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि रीजन में किसी तरह की कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई है। जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान आरएम दीपक चौधरी, सेवा प्रबंधक मोहम्मद अजीम, बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव, रुहेलखंड डिपो के एआरएम अरुण कुमार वाजपेयी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
