बरेली। जिला जेल और सेंट्रल जेल में धूमधाम से भाई दूज मनाया गया। बहनों ने बंदी भाइयों को मिठाई खिला कर उन्हें तिलक लगाया। इस दौरान भाई बहन गले मिले तो दोनों की आंखें भर आईं 1674 बंदियों से 1005 महिलाएं और 440 बच्चे मिलने के लिए पहुंचे थे। जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि सुबह से ही बहनों की लंबी लाइन लगी रहीं। सभी के चेहरे पर अपने बंदी भाइयों से मिलने की आस साफ झलक रही थी। उन्होंने भाइयों के माथे पर तिलक किया और आरती उतारी। जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह के अवसर पारिवारिक रिश्तों की डोर भाई-बहन के स्नेह और अपनापन को मजबूत बनाते हैं। पूरे जेल परिसर मे दृश्य देखते ही बन रहा था।।
बरेली से कपिल यादव
